लंदन................... 11 फीट लंबा और 5.5 फीट चौड़ा एक घर ब्रिटेन का सबसे छोटा घर है। इस घर की कीमत 2 लाख पाउंड यानी 1 करोड़ 37 लाख रुपये होने के बावजूद उसके मालिक का इसे बेचने का कोई इरादा नहीं है।
यह घर स्नूकर टेबल से भी छोटा है जो 12 फीट लंबा और 6 फीट चौड़ा होता है। 49 वर्षीय रे बार्कर ने बताया कि रियल एस्टेट एजेंटों ने इस छोटे से घर की कीमत 2 लाख पाउंड लगाई है। रे ने कहा, यह घर मुझे बाथ शहर से यहां नौकरी करने आने के सफर से बचाता है। इसमें दो कमरे हैं।
इसके साथ ही एक टॉयलेट और एक बाथरूम है, जो अलमारी का भी काम देता है। सोने के लिए मेरा फ्लैट बहुत आरामदायक है। मैं अपने सोफा-बेड पर लेटकर साफ सफाई करता हूं। यहां मैं सारे काम एक ही समय कर सकता हूं जैसे कि नहाना, किसी के आने पर दरवाजा खोलना, चाय बनाना और टॉयलेट जाना।
No comments:
Post a Comment