Saturday, January 15, 2011
आंंखें खोलती हैं आपकी पोल.............
कहते हैं मर्द की ताकत उसकी आंखों में झलकती है,औरत की ताकत उसकी जुबान होती है पर आंखें हर प्राणी के लिए उतनी ही आवश्यक है जितना रहने के लिए आवास। ईश्वर ने खूबसूरत चीज बनायी इंसान और उसकी सारी खूबसूरती उसकी आंखों में उ़डेल दी। हमारे शरीर में आंख ही एक ऐसा अंग है जो शरीर के प्रत्येक अंग को गतिमान बना देती है।
ज्योतिषी किसी का भविष्य उसके हाथों को देखकर बतलाता है मगर सच्चे ज्ञानी मानव हाथों की लकीरों से लोगों को नहीं परखते। वे आंखों में आंखें डालकर ही अच्छे बुरे की पहचान कर लेते हैं। बिना कुछ बोले समझे आपकी आंखें दूसरों के आगे सारी पोल खोल देती हैं जिसे सब नहीं प़ढ सकते। आइए हम भी जानें कि सागर से भी गहरी आंखें किसी की वास्तविकता, किसी से पूछे बगैर कैसे उजागर कर देती है।
देखने के तरीकों से जानेंः
* तिरछी नजरों से देखने वाले व्यक्ति निर्मोही, बदमाश, और क्रूर होते हैं।
* आंखें मिलते ही पलक बंद करने वाले व्यक्ति झूठे , मक्कार और कपटी होते हैं।
* हर वक्त घूरघूर कर देखने वाले व्यक्ति बेवकूफ, हिंसक और वाहियात होते हैं।
* चंचलता से देखने वाले व्यक्ति लालची, भूखे और बदमाश होते हैं।
* साफसाफ सरल और खुलकर देखने वाले व्यक्ति नेेक, शरीफ और विश्वासपात्र होते हैं।
आंखों के आकार से जानेंः
* ब़डीब़डी आंखों वाले व्यक्ति ज्ञानी, चतुर और कामुक होते हैं।
* छोटीछोटी आंखों वाले व्यक्ति चालाक, लोभी और अशांत होते हैं।
* धंसी हुई आंखों वाले व्यक्तिकायर, और सयानेे होते हैं।
* आंखों के डोले आगे उभरे व्यक्ति विद्वान, समय को जानने वाले और खुले स्वभाव के होते हैं।
आंखों की पुतलियों से जानेंः
* बिल्ली जैसी भूरी पुतलियों वाले व्यक्ति विश्वासी, सज्जन और मधुर होते हैं।
* हल्के नीले रंग की पुतलियों वाले व्यक्ति विचारवान, दयावान और धैर्यवान होते हैं।
* हरी पुतलियों वाले व्यक्ति कपटी, अविश्वासी और स्वार्थी होते हैं।
* हल्की भूरी पुतलियों वाले व्यक्ति भावुक, मक्खीचूस और चंचल होते हैं।
* पुतलियों पर लालिमा वाले व्यक्ति सीधेसच्चे, क्रोधी और खुशमिजाज होते हैं।
* काली पुतलियों वाले व्यक्ति चुस्तदुरुस्त ताकतवर और निर्दयी होते हैं।
पलक और बरौनी से जानेः
* तेजी से पलकें झपकने वाले व्यक्ति शेखचिल्ली, मक्कार और अविश्वासी होते हैं।
* जिनकी पलकें हमेशा भीगी रहती हों वे व्यक्ति चंचल, डरपोक और अशांत होते हैं।
* मोटी या ब़डी पलकों वाले व्यक्ति, महात्मा , ज्ञानी और विचारवान होते हैं।
* जो धीरेधीरे पलकें झपकाते हों वे व्यक्तिविवेकशील, ज्ञानी और गंभीर होते हैं।
* कम बरौनी वाले व्यक्ति डरपोक, कामचोर पर मधुर होते हैं।
* छोटी पलकों वाले व्यक्ति लोभी, चटोर और अविश्वासी होते हैं।
* ज्यादा बरौनी वाले व्यक्ति धनवान, और बलवान होते हैं।
आंखों के स्टाइल से जानें ः
* सोने के बाद जिनकी आंखें खुली रहती हों, वे व्यक्ति चिंतित, लोभी और बेईमान किस्म के होते हैं।
* नजरें कुछ झुका कर चलने वाले व्यक्ति विश्वासी, शांत और कामुक किस्म के होते हैं।
* ऊंची नजर करके चलने वाले व्यक्ति धनवान और धैर्यवान होते हैं।
* आंखें चुराकर या मिचका कर बातें करने वाले व्यक्ति अपराधी, अश्वािसी और गिरे किस्म के होते हैं।
* आंखों में तिल की निशानी वाले व्यक्ति धैर्यवान, विश्वासी और बलवान किस्म के होते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment