Saturday, October 1, 2011

ओसामा की तरह हक्कानी पर होगी कार्रवाई: अमेरिका--

अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि यदि उसने हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो वह खुद इस आतंकवादी संगठन के खिलाफ ठीक उसी तरह कार्रवाई करेगा, जैसी अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के खिलाफ की गई थी। इसके साथ ही अमेरिका ने नेटवर्क से जुड़े पांच संदिग्धों के नाम अपनी आतंकवादियों की सूची में शामिल कर दिए हैं।
                                                                             
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, "मामले की सच्चाई यह है कि हम अफगानिस्तान में एक लड़ाई लड़ रहे हैं, और हमारे सामने एक समस्या उस स्थान का पता लगाना है, जहां से यह मुद्दा उठ रहा है। क्या हक्कानी नेटवर्क की सुरक्षित पनाहगाह पाकिस्तान में तो नहीं है।" कार्ने ने कहा, "इस मुद्दे को हम अपने पाकिस्तानी साथियों के साथ उठा चुके हैं। और उन व्यापक क्षेत्रों को लेकर हमारे बीच नियमित चर्चा जारी है, जहां हमारे साझा हित हैं और हम एक-दूसरे को सहयोग करते हैं।"यह पूछे जाने पर कि क्या ड्रोन हमलों के अलावा पाकिस्तान के साथ सैन्य कार्रवाई के बारे में चर्चा जारी है, कार्ने ने कहा, "निश्चित तौर पर हम अमेरिका के दुश्मनों को जहां भी पाते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं। जैसा कि आपने ओसामा बिन लादेन के मामले में देखा, जो कि पाकिस्तान में मिला।"यह पूछे जाने पर कि क्या हाल की घटनाओं के बाद पाकिस्तान के साथ सम्बंध ऐसे बिंदु पर पहुंच गए हैं, जहां से वापसी सम्भव नहीं है, कार्ने ने कहा, "पाकिस्तान के साथ हमारे रिश्ते जटिल, लेकिन बहुत महत्वपूर्ण हैं।"
कार्ने ने कहा, "पाकिस्तान अलकायदा के खिलाफ लड़ाई में हमारा महत्वपूर्ण सहयोगी रहा है, और वह लड़ाई जारी है। और हम आशा करते हैं कि पाकिस्तान के साथ इस मुद्दे पर हमारा सहयोग जारी रहेगा।"कार्ने ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं कि हमारे बीच असहमतियां है, हमारे रिश्ते में जटिलताएं हैं और इस बारे में हम अपने पाकिस्तानी साथियों के साथ खुलकर व स्पष्ट बातें करते हैं।"कार्ने ने कहा, "लेकिन हम निश्चिततौर पर मानते हैं कि हमारा रिश्ता काफी महत्वपूर्ण है। जिस तरह का सहयोग हमारे बीच है, वह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है और हमें इसे जारी रखने की जरूरत है, ताकि हम उस क्षेत्र में अलकायदा से अति प्रभावी तरीके से निपट सकें और सफल हो सकें।"अमेरिका ने हक्कानी नेटवर्क से जुड़े पांच संदिग्धों के नाम गुरुवार को अपनी आतंवादी सूची में शामिल कर दिए हैं। अमेरिका का मानना है कि इस आतंकवादी संगठन को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसिस इंटेलिजेंस (आईएसआई) से मदद मिल रही है। जिन पांच लोगों के नाम आतंकवादी सूची में शामिल किए गए हैं, उनमें अब्दुल अजीज अब्बासिन, हाजी फैजुल्ला खान नूरजई, हाजी मलिक नूरजई, अब्दुर रहमान और फजल रहीम शामिल हैं। अमेरिकी वित्त विभाग ने अब्बासिन को हक्कानी नेटवर्क का एक प्रमुख कमांडर बताया है। हाजी फैजुल्ला, हाजी मलिक और अब्दुर रहमान पर तालिबान को धन व सामग्री मुहैया कराने का आरोप है। जबकि फजल रहीम अलकायदा और इस्लामिक मूवमेंट ऑफ उज्बेकिस्तान को कथितरूप से वित्तीय मदद पहुंचाता है।

No comments:

Post a Comment